अस्पताल में बेड की कमी
आक्सिजन की कमी
दवाइयों की अनुपलब्धि
स्वास्थ्य उद्योग के व्यापारिक हितों द्वारा
मरीजों और उनके परिवारों का दोहन
महंगी और गलत दवाइयों के पार्श्व-असर
ब्लैक फंगस का फैलना
शमशान घाट में जगह और जलावन की कमी
नदियों में तैरती लाशें
घर लौटते बेरोजगार प्रवासियों को मुर्गा बना
उनको रसायनों से नहलाना
उनका रेलगाड़ी से पटरी पर कटना
और भुखमरी
— यह थी 2020-21 के संकट की कहानी
जिसे अवसर बनाया गया
विकास का
जिसकी सीढ़ी पर चढ़ कर
बन गए अंबानी-अडानी
विश्व भर के अमीरों के अग्रणी
कोरोना का पार्श्व-असर
आज की ताजा खबर
संकट में है अवसर
आज भारत हो गया है धनी!