नया सर्वहारा


हमारा मरना मारना महज तथ्य है
आंकड़े हैं मशीन की परीक्षा के लिए

नई तकनीक है
चेहरे पहचानने की
कोई अदृश्य मशीन उस मशीन के पीछे है
और उसके पीछे एक और मशीन
मशीनों का पूरा तंत्र है
जो अपने आप में एक यंत्र है

(अगर कुछ भी नहीं होगा

तो क्या काम होगा
हमारा
उसका)

हमारी पहचान होगी
इसका कत्ल हुआ
और उसने मारा
– नया काम और कामगार
नया सर्वहारा

Advertisement